Header Ads

कैमूर में जीआरपी ने प्लेटफार्म पर छूटे यात्री के बैग को लौटाया,80 हजार नगद और डेढ़ लाख रुपए के थे जेवरात..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया :  पांच दिन पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के भभुआ रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का बैग स्टेशन पर छूट गया था। जिसमे 80 हजार नगद व करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण थे जिसे गुरुवार को भभुआ रोड स्टेशन की जीआरपी ने एक महिला यात्री का बैग लौटाया। मालूम हो कि भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पांच दिन पूर्व मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले सुमन कुमार ठाकुर संबलपुर जाने के लिए एक्सप्रेस में सवार हुए तभी अधिक भीड़ होने के कारण उनका ट्राली बैग भभुआ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर छूट गया। ट्रेन खुलने के बाद बैग की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि एक बैग छूट गया है सुमन ठाकुर ने अपने भाई गोविंद ठाकुर को भभुआ रोड स्टेशन पर भेज उन्होंने जीआरपी थाना से संपर्क किया जीआरपी थाना से संपर्क किया तो पता चला कि प्लेटफार्म  पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने ट्राली बैग को सुरक्षित रखा है जो प्लेटफार्म पर लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ था।वहीं भभुआ रोड जीआरपी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने बताया की प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक बैग बंद हालत में लावारिस मिला जिसके बाद हम लोग उस बैग को लावारिस हालत में देख उठाकर जीआरपी थाना लाया गया की इस बैग का जो मालिक हो उसको सुपुर्द किया जाए और उसको लाकर थाना में सुरक्षित रखा गया यह बैग छह दिन पहले मिला था।गुरुवार को बैग उसके मालिक को सुपुर्द किया गया है।खोया हुआ सामान पाकर खुश हुए मालिक सुमन कुमार ठाकुर ने बताया के 17 जून को भभुआ मोहनिया से संबलपुर जा रहे थे की गाड़ी आते ही हम लोग बैठ गए और समान प्लेटफार्म नंबर 3 स्टेशन पर ही छूट गया हम सब 2 अलग-अलग बोगियों में बैठ गए रास्ते में गढ़वा जाने के क्रम में याद आया कि मेरा सामान 80000 नगद और सोना, गहना सहित रखे गए कपड़ा का बैग छूट गया है जैसे ही मुझे पता चला तो बहुत चिंता हुआ और अपने भाई को इस विषय में थाना को सूचना करने के लिए बोला।जहां मेरा भाई ने भभुआ रेलवे थाना को  सूचना देन के लिए आया तो भाई को इस बैग थाना में सुरक्षित रखने की बात बताई गई जहां सुमन कुमार ठाकुर ने आ करके अपना सब सामान सुरक्षित प्राप्त किया,और भभुआ जीआरपी पुलिस को धन्यवाद दिया है।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments