सम्मान : रजत पदक जीतकर लौटे आशिफ खान को डीएम ने किया सम्मानित..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : श्रीनगर के शेरगढ़ स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती 45 नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघरा गांव निवासी मो दीवान आसिफ खान को डीएम सावन कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया।दरअसल मोहम्मद आसिफ खान ने 45वें नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2023 (23 मई से 29 मई 2023) श्रीनगर में आयोजित जिसमें देश के 29 राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।इसमे मोहम्मद आसिफ खान ने 100 KG भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।आशिक खान ने रजत पदक प्राप्त कर अपने गांव जिला सहित पुरे बिहार का नाम रोशन किया है।आशिक खान ने बताया कि 100 केजी कुश्ती प्रतियोगिता में मेरा मुकाबला जम्मू कश्मीर मिजोरम केरला तमिलनाडु राजस्थान मेघालय जैसे राज्यों से हुआ था.जिसमें उन्होंने रजत पदक जीतकर परचम लहराया था। मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में डीएम सावन कुमार ने मोहम्मद आसिफ खान को सम्मानित किया गया।विदित हो कि मोहम्मद आसिफ खान नौघरा गांव के इम्तियाज खान के पुत्र हैं और प्रखंड चैनपुर,कैमूर के मूल निवासी हैं। इन्होंने अपने गांव व कैमूर जिले समेत बिहार को रजत पदक दिलाकर गौरवान्वित किया है। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment