Header Ads

कंटेनर से 300 कार्टून शराब बरामद,चालक गिरफ्तार..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : थाना क्षेत्र के डिड़खिली के पास जीटी रोड पर बुधवार की सुबह पुलिस ने एक कंटेनर से 300 कार्टून शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार चालक हरिलाल राम पिता मोटाराम ग्राम डिरसर थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में यूपी से शराब लेकर मोहनियां के तरफ आ रहा है सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।दुर्गावती थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ डिड़खिली के पास पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी इसी क्रम में यूपी की तरफ से एक कंटेनर संख्या डीएल1एम ए 7582 आते दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोककर जांच की गई तो कंटेनर के अंदर 300 पेटी विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब बरामद हुआ उसके बाद पुलिस ने शराब से भरी कंटेनर को जप्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले आई आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई।

मुबारक  अली की रिपोर्ट 

No comments