Header Ads

कैमूर में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में भैंस चरा रहे वृद्ध की मौत,तीन किशोरी झुलसी..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया :  थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर गांव के बधार में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस चरा रहे एक वृद्ध  की मौत हो गई।जबकि तुर्कवलिया गांव के तीन किशोरियां झुलस गई। जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने बृद्ध के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।मृतक वृद्ध भोखरी पंचायत के केशवपुर गांव निवासी  विक्रमा सिंह बताये जा रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे मंगलवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला और झमाझम तेज बारिश होने लगा इसी बीच थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के बधार में विश्वकर्मा सिंह अपनी भैंस चरा रहे थे।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव में तीन किशोरिया घर में बैठी थी ठनके की चपेट में आने झुलस गई।जिसमें तुर्कवलिया गांव निवासी साबिर मियां की पुत्री अफसाना खातून,साजिद हुसैन की पुत्री सबिया खातून एवं मोहम्मद वाजिद अली की पुत्री सिमरन खातून शामिल है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों उन्हें इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों की देखरेख में खबर लिखे जाने तक तीनों किशोरियां का इलाज चल रहा है।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments