डीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण,बच्चों से की बातचीत, पूछे सवाल,व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा बुधवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय चौरसिया एवं उच्च विद्यालय कटरा कला मोहनिया का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने राजकीय बुनियादी विद्यालय चौरसिया के निरीक्षण के क्रम में बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ने हेतु कहा गया।लेकिन उपस्थित बच्चे अंग्रेजी की पुस्तक नहीं पढ़ सके। जिसको लेकर डीएम ने प्रधानाध्यापक, राजकीय बुनियादी विद्यालय,चौरसिया से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,मोहनिया को निर्देशित किया गया।वहीं निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कुल नामांकित 339 बच्चों में केवल 198 बच्चे ही उपस्थित पाए गए।डीएम द्वारा प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।इधर उच्च विद्यालय कटराकला मोहनिया के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में अवस्थित दो चापाकल खराब पाए गए। उसके तत्काल मरम्मती हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।विद्यालय निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में केवल एक ही शौचालय अवस्थित है, जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहनिया को आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment