Header Ads

रोहतास मे हुए सड़क हादसे मे कैमूर के दंपती की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ/कुदरा: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौला निवासी नारायण सिंह व उनकी पत्नी बिंदा देवी की रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अमवलिया गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार की देर शाम पति पत्नी का शव गांव पहुंचा।भदौला गांव में शव पहुंचते ही पुरे गांव मे कोहराम मच गया चीख-पुकार से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया।देखने वालो की काफी भीड़ जमा हो गई सभी लोगों की आंखें नम हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.


मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अमवलिया गांव के पास एक पिकअप वैन ने बाइक सवार दंपती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी। में बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।मृत कुदरा थाना क्षेत्र के भदौला निवासी नारायण सिंह व उनकी पत्नी बिंदा देवी बाइक से कोचस एक रिश्तेदारी में जा रहे थे.तभी अमवलिया गांव स्थित ब्रम्हस्थान के समीप सासाराम की ओर से आ रही एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपती पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी से दंपती के शव को बाहर निकाला। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी थी घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की देर शाम शव भदौला गांव में पहुचते ही मातम पसर गया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments