BREAKING: सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम सहित सात श्रद्धालु घायल, तीन रेफर..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़ : सावन मास के तीसरी सोमवारी के अगले दिन यानी मंगलवार की सुबह रामगढ़ -बक्सर पथ स्थित बंदीपुर पेट्रोल टंकी के समीप मां मुंडेश्वरी मंदिर व मां तुतला भवानी दर्शन के लिए ऑटो ट्रक की चपेट में आ गई. ऑटो में सवार चार वर्षीय मासूम सहित सात श्रद्धालु जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रद्धालुओं को स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया.
घटना में घायलों में बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव निवासी विजय बहादुर चौधरी के पुत्री 14 वर्षीय नैना कुमारी, रामाशंकर चौधरी के पत्नी कलावती देवी, धनजी चौधरी के चार वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, राम जी चौधरी के सात वर्षीय पुत्र खेसारी लाल, रामाशंकर चौधरी का पुत्र अविनाश कुमार,राम जी चौधरी के पुत्री खुशबू कुमारी व राम बहादुर चौधरी के पुत्र सूरज कुमार शामिल है.
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु सुबह के वक्त अपने गांव से किराया पर ऑटो बुक कर कैमूर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर व रोहतास में स्थित मां तुतला भवानी दर्शन के लिए निकले थे.तब तक रामगढ़ बांदीपुर पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना में सभी घायल हो गए.
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के डॉक्टर कुमार रविशंकर ने बताया की सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम सहित सात श्रद्धालु घायल हो गए है.जिसमे तीन श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए कैमूर से अभिषेक राज के साथ रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment