वृक्षारोपण के लिए आम लोगों से डीएम ने किए अपील..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : सोमवार को डीएम सावन कुमार के द्वारा आगामी सात जुलाई को "वन महोत्सव" के अवसर पर सामूहिक जनभागीदारी से वृक्षारोपण हेतु आमजन से अपील की गई.जिला पदाधिकारी के द्वारा आयोजित सोमवारीय बैठक में आगामी सात जुलाई को "वन महोत्सव" के अवसर पर वन, पर्यावरण विभाग व मनरेगा के सहयोग से चिन्हित यथा विद्यालय प्रांगण, आंगनवाड़ी केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज भगवानपुर के आसपास, सड़क के किनारे, पंचायतों स्थलों पर "सामूहिक जनभागीदारी से वृक्षारोपण" को त्यौहार के रूप में मनाने हेतु अपील की गई है. जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को उक्त का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया.उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के कर्मी/पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, जीविका की दीदीयां,जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु,आमजन के सहभागिता से किया जाएगा.
रिपोर्ट : अभिषेक राज
Post a Comment