डहला मोड़ पर लगे अवरोधक से लोगों को बरसात के मौसम में आने-जाने में हो रही परेशानी,हटाने की उठी मांग..
कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : प्रखंड क्षेत्र के डहला मोड़ के पास जीटी रोड के उत्तर तरफ बीते दो महीने से अवरोधक लगाकर रास्ता को बंद कर दिया गया है।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग कि है बरसात के मौसम में आने जाने में काफी परेशानी हो रही है डहला मोड़ पर लगे अवरोधक को हटा दिया जाए। जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। डहला निवासी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति मंत्री सह समाजसेवी राधेश्याम साहनी ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड के जीटी रोड से सटे डहला मोड़ पर सड़क बनाने वाली कंपनी के द्वारा दहला मोड़ से पश्चिम जाने वाली रोड को अवरुद्ध करके काफी दिक्कत पैदा किया हुआ है लोगो को आने जाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर दहला गाँव के लोगो को आने जाने का रास्ता वही है पैदल तो आदमी किसी तरह चल भी जा रहा है लेकिन मोटरसाइकिल से आना जाना हो तो मरहिया मोड़ जाकर दहला गांव जाना पड़ता है।जबकि बाजार मे आना हो तो दुर्गावती बाजार के पूरब जाकर तब बाजार जाना पड़ता है।बरसात के कारण आने जाने में काफी तकलीफ हो रही है।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है की इसका निदान निकाला जाय कम से कम मोटरसाइकिल आने-जाने के लिए रास्ता के लिए रोड़ पर जो अवरोधक लगा हुआ है उसमें से कम से कम एक पत्थर हटा दिया जाए ताकि मोटरसाइकिल से लोगो को आने जाने में थोड़ा सहूलियत हो जाए।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment