Header Ads

झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग को सांप ने मारा डंक..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के मोकरी गांव में मजार के पास झोपड़ी लगाकर रहा एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया. जहां सांप के डंक मरने से अचेत हो गया.जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी रमजान अंसारी के पुत्र सरफुद्दीन अंसारी बताया गया है.उसके परिजनों ने बताया कि मजार के पास छोकरी लगाकर रहे थे. उसी झोपड़ी में एक सांप ने उन्हें काट लिया जब हालत उनकी बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक वारtद्वारा भर्ती का इलाज किया जा रहा है.

No comments