Header Ads

डीएम ने भू अर्जन विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक-

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिला अधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में भू अर्जन व एनएच से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ व मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, औरंगाबाद को राष्ट्रीय उच्च पथ 219 बाईपास हेतु अर्जित हो रहे भूमि का प्राक्कलन इस सप्ताह में स्वीकृत करने का निर्देश  को दिया गया।साथ ही भारतमाला परियोजना अंतर्गत किसानों द्वारा अंडर बाईपास एवं सर्विस लेन बनाने की बात कही गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी/ परियोजना निदेशक, एनएचएआई को रैयतों के साथ स्थल भ्रमण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी/भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ/मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments