सचिव पथ निर्माण विभाग ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, कैंप लगाकर एनएच निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दें..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी,सचिव, पथ निर्माण विभाग बिहार पटना के द्वारा एनएच 319A/219 के अधिग्रहित भूमि में रैयतों को मुआवजा भुगतान से संबंधित जिले के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी-सह-सक्षम प्राधिकारी,एनएच 219, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-सक्षम प्राधिकारी,एनएच 319A, कार्यपालक अभियंता एनएच औरंगाबाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। एनएच 319 ए में जिला अंतर्गत पड़ने वाले मोहनिया से पजरांव लगभग 30 किलोमीटर में अधिग्रहित भूमि और एनएच 219 मोहनिया-भभुआ-चांद-धरौली पथ में अधिग्रहित भूमि में रैयतों को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु सक्षम प्राधिकारी को निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा जिला पदाधिकारी को उक्त का सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश
जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा एनएच 319A के चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित भूमि से संबंधित निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने एनएच 319 ए मोहनिया-रामगढ़-चौसा-बक्सर रोड के चौड़ीकरण में जिला अंतर्गत पड़ने वाले मोहनिया से पजरांव लगभग 30 किलोमीटर में अधिग्रहित भूमि से संबंधित निरीक्षण किया गया और अधिग्रहित भूमि में रैयतों को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-सक्षम प्राधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनिया, कार्यपालक अभियंता एनएच औरंगाबाद, अंचलाधिकारी मोहनिया/रामगढ़ सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment