Header Ads

ऑटो चालक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस..

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ : जिले से बड़ी खबर है,जहा कि ऑटो चालक की हत्या कर नहर के पीड़ पर फेंका, गला रेत कर हुई हत्या,शव के पास खड़ा मिला ऑटो,मृतक शिव कुमार राम भभुआ थाना के बेतरी गाँव के रहने वाला था, जिसका शव केवा नहर पर बरामद हुई शव,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा और मामले की जॉच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जाता है शिव कुमार राम सीएनजी ऑटो चालक था जो कल शाम को अपने गांव में था कब केवा पहुँच गया किसी को कुछ पता नहीं, वहीं आज सुबह केवा गांव से सूचना आई कि बेतरी गांव के युवक का हत्या हुई है वही उसका ऑटो भी खड़ा है,हत्या का कारण महिला से प्रेम प्रसंग बताया जाता है,गांव के ग्रामीण अब्दुल मजीद और सरपंच आनंद पटेल बताते है कि कल शाम को शिव कुमार राम  गांव में ही था पर सुबह उसकी हत्या होने की सूचना मिली केवा गांव के लोग व्हाट्सएप पर उसका फोटो भेजे जिसमे पता चला कि उसका गला काट कर हत्या कर चाकू से शरीर पर कई जगह बार किया गया है,बेतरी गांव में एक महिला घर बना कर रह रही थी उसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था हत्या का कारण प्रेम प्रसंग भी हो सकता है ऐसे पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।


No comments