पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद,एक गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर अकोढी स्थित समेकित चेकपोस्ट के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को एक पिकअप वाहन से 220 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर वीरेंद्र यादव ग्राम ओदार थाना सोनहन जिला कैमूर के निवासी बताया गया है।पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर पिकअप पर कुरकुरे एवं पापड़ लोड किए थे उसके नीचे शराब की बोतलें छुपाई गई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर मोहनियां समेकित चेकपोस्ट पर मोहनिया थाने की पुलिस वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। उसी दौरान यूपी की तरफ से एक पिकअप बीआर 26 जीए 6572 संख्या नंबर आते हुए दिखाई दिया।जिसे पुलिस ने रोक लिया पिक अप पर कुरकुरे एवं पापड़ लोड किया गया था शक के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली तो पिकअप के अंदर छुपा कर रखे गए अलग-अलग ब्रांड के कुल 220 बोतल यानी 87.48 लीटर शराब बरामद हुआ तथा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद शराब सहित पिकअप को जप्त कर पुलिस थाने ले आई आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।
मुबारक अली की रिपोर्ट

Post a Comment