Header Ads

सर्फ डंक से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गांव में घर में सोया रहे एक व्यक्ति को जहरीला सांप के काटने से मौत हो गई.मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सोनहन गांव निवासी जमुना राम के 35 वर्षीय पुत्र योगेश राम है.सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि रात्रि में घर के अंदर फर्श पर सोया हुआ था. तभी करीब दस बजे रात्रि एक जहरीला सांप ने उसे काट लिया. जिसके  बाद सर्वप्रथम झाड़-फूंक के लिए थाना क्षेत्र के ही ओदार गांव ले गया.झाड़-फूंक के बाद भी हालत कोई सुधरी नहीं हुई तो इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई.

No comments