Header Ads

जमीन पर गिरी आकाशीय बिजली,निकलने लगा जमीन से धुआं,मचा हड़कंप..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया :  जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत डढवा में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से जमीन से धुआं निकलने लगा जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया पहले लोग समझ ही नहीं पाए जब पता चला कि बिजली गिरी तो फिर मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी कुछ देर तक जमीन पर जहां बिजली गिरी थी वहां धुआं उठता रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी सूचना पाकर दमकल की वाहन एवं कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।बता दें कि बुधवार को मौसम क्षेंत्र में खराब रहा आसमान पर गहरे बादल छाए रहे। रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही इसी बीच तेज आवाज गूंजी और अकाशीय बिजली डढ़वा में जमीन पर गिरी। बिजली गिरते ही कुछ देर बाद जमीन से धुआ निकलने लगा. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया इसकी जानकारी होते ही लोगों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीण इसकी सूचना दमकल विभाग को दी सूचना पाकर थोड़े ही देर बाद दमकल की वाहन एवं कर्मी मौके पर पहुंच गए काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया। इसको लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा मौके पर जूटे ग्रामीणों ने बताया कि सुबह आकाशीय बिजली गिरने के बाद जमीन में फंस गई जिसके बाद धुंआ निकलने लगी तो दमकल गाड़ी और पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments