दो राज्यों के तीन ताजियों का हुआ मिलन,या अली, या हुसैन की गुजी सदाएं..
कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती :सौ वर्षों की पुरानी परंपरा आज भी कायम है यूपी बिहार बॉर्डर पर 2 राज्यों के तीन ताजियों का मिलन इस बार भी शनिवार की भोर में बॉर्डर पर नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पुल पर मोहर्रम के दसवीं पर मिलन हुआ।यह परंपरा काफी दिनों से चलता आ रहा है या अली या हुसैन के नारे गुजते रहे. दरअसल दुर्गावती प्रखंड के खजुरां व सरैया तथा यूपी के नौबतपुर गांव का ताजिया व नौवीं मुहर्रम को अपने चौक से उठकर जीटी रोड से होते हुए यूपी बिहार सीमा के कर्मनाशा नदी पुल पर पहुंचता है.जहां पर या हुसैन के नारों के बीच तीनों ताजिया का मिलन हुआ है। साथ ही यूपी बिहार से आने वाले लोग भी आपस में गले मिले फिर दोपहर एक बजे नौबतपुर व खजुरा का ताजिया सरैया चौक पर आता है.यहां पर लोगों का मुंह मीठा किया जाता है। यहां से तीनों ताजिया एक साथ खजुरा चौक पहुंचता है। जहां मुंह मीठा कर फिर वहां से तीनों ताजिया एक साथ खजुरा पड़ाव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा के दरगाह के पास पहुंचता है यह परंपरा काफी दिनों से चलता आ रहा है और खजुरा पङाव मे परम्परा गत लकङी गदका आदि खेलों का प्रदर्शन किए जहां काफी संख्या मे लोग पहुंच कर खेल का आनंद लिया।उसके बाद शाम मे तीनों ताजिया एक साथ खजुरा पड़ाव से कर्मनाशा नदी के पास पहुंचेगा फिर वहां मिलन के बाद अपने-अपने कर्बला की ओर प्रस्थान कर जाएंगे।
मुबारक अली की रिपोर्ट

Post a Comment