युवक की हत्या मामले में रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार ..
पिछले दिनों ताजिया में दो पक्षों में हुई झड़प को लेकर इस युवक की हत्या की गई है लेकिन यह आश्वस्त किया जा रहा है कि हाल के दिनों में हुई घटित घटना से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में अफवाहों से बचा जाए.
- खाना खजाना रेस्टोरेंट के समीप की गई युवक की गोली मारकर हत्या
- एसपी ने बताया - ताजिया के दौरान हुई घटना से इस घटना का कोई लेना-देना नहीं
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ : जिले के भभुआ के सोनहन बस स्टैंड के पास स्थित खाना-खजाना रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को मृतक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इसके पूर्व सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. रेस्टोरेंट के बाहर और अंदर भी खून के निशान को धोने के सबूत मिले हैं. ऐसे में पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक राजू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके दो दोस्त फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतक की पहचान अमन श्रीवास्तव के रूप में हुई है. घटना से पहले अमन को किसी व्यक्ति का फोन आया था जिसके बाद वह घर से निकला. उसके साथ रहे दो दोस्त विवेक और अतुल मौके से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इस मामले में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि भभुआ थाना अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो रेस्टोरेंट के बाहर और अंदर भी कुछ खून के धब्बे मिले, जिसके बाद मालिक राजू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पिछले दिनों ताजिया में दो पक्षों में हुई झड़प को लेकर इस युवक की हत्या की गई है लेकिन यह आश्वस्त किया जा रहा है कि हाल के दिनों में हुई घटित घटना से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में अफवाहों से बचा जाए.



Post a Comment