Header Ads

दुर्गावती,भभुआ रोड व कुदरा रेलवे स्टेशन के विकास पर खर्च होगा 60 करोड़..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सात स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा .बड़ी बात यह कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सात स्टेशनों में तीन स्टेशन कैमूर जिले से लिए गए हैं.जिसमें दुर्गावती भभुआ रोड और कुदरा रेलवे स्टेशन शामिल है. इन तीनों स्टेशनों के पुनर्विकास पर रेल विभाग 60 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में जितने भी स्टेशन सूची में दर्ज किए गए हैं सभी स्टेशनों पर एक साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। रेल प्रशासन ने बताया कि इस योजना के जरिए रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में स्कूली बच्चों को भी बुलाया गया है। स्कूली बच्चों से निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन स्टेशनों को इस श्रेणी में रखा गया है उन स्टेशनों पर सुविधा सुगमता सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन भवन प्रवेश एवं निकास द्वार फुट ओवर ब्रिज काॅनकोर्स प्लेटफार्म पार्किंग एरिया दिव्यांग सुविधा लाइट बैठने की व्यवस्था पेयजल स्वच्छता पहुंच पथ ट्रेन डिस्प्ले और निर्देश बोर्ड से लैस होगा।

No comments