Header Ads

डीएम ने नवोदय विद्यालय चौरसिया में प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक में दिए निर्देश..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में शनिवार को डीएम के उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विभिन्न समस्याओं तथा छात्रों के विकास को लेकर चर्चा की गई, प्राचार्य द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की माँग की गई।जिसके बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत के माध्यम से लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया।वहीँ छात्रों के स्वास्थ्य जाँच के लिए डीएम ने सिविल सर्जन कैमूर को जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के आवासीय बच्चों के मासिक स्वास्थ्य जाँच के लिए आरबीएसके की टीम का प्रति माह विद्यालय में कैंप लगाने का निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में प्राचार्य द्वारा विद्यालय के प्रांगण से गुज़रने वाले हाई टेंशन तार को हटाने का अनुरोध किया गया। जिस संबंध में पत्र की माँग की गई ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं डीएम ने बच्चों के लेखन एवम् बौद्धिक विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय का एक मासिक पत्रिका प्रकाशित करने का निर्देश दिया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments