चोरी मामले में तीन गिरफ्तार,चोरी के सामान बरामद..
कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती: स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र स्थित रोजमैरी सॉल्वेंट आयल फैक्ट्री में हुए चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है. मालूम हो कि दो रोज पहले दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छावं रोड स्थित रोज मैरी सॉल्वेंट आयल फैक्ट्री में सामानों की चोरी हुई थी. सामानों की चोरी करते समय फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग कैद हो गए थे. उसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।अलग-अलग जगह से पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार कर मरहियां मोङ स्थित कवार दुकान से चोरी हुए तीन प्लेट मशीन बरामद कर ली. गिरफ्तार लोगों में शुभम सिंह ग्राम नारायणपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर, रमाशंकर साह ग्राम छांव,अरुण कुमार ग्राम मौहरियां दोनों थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी हैं.थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि छाव रोड स्थित एक फैक्ट्री से दो दिन पहले सामान चोरी हुई थी इस मामले में चोरी के सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों को जेल भेजा जा रहा है।
मुबारक अली की रिपोर्ट

Post a Comment