जिले में आन-बान शान से फहराया गया तिरंगा,गूंजे देशभक्ति की गीत..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में फहराया गया तथा झंडे की सलामी दी गई। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वंदे मातरम गीत के माध्यम से भारत मां को याद किया गया।ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में हुआ,जहां जिला के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी उन्होंने देश व जिले के शहीदों को नमन करते हुए जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित पुलिस जवानों, सैप जवानों व एनसीसी के कैडेटों ने तिरंगे को सलामी दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में जब मंत्री सुरेंद्र राम ने जवानों की सलामी लेने के लिए जिलाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ खुली जीप में निकले तो स्टेडियम में उपस्थित लोगों ने काफी उत्साहित हो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया और वंदे मातरम के जयघोष से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल जगजीवन स्टेडियम में जिले के विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने राष्ट्र भक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा तथा बच्चों के प्रस्तुत कार्यक्रमों पर तालियां बजाकर उन्हें उत्साहित किया। इसके अलावा भभुआ समाहरणालय में जिला अधिकारी सावन कुमार ने ध्वजारोहण किया,सिविल कोर्ट में जिला जज राधेश्याम शुक्ला ध्वजारोहण किया पुलिस लाइन केंद्र में एसपी ललित मोहन शर्मा ने ध्वजारोहण किया,नगर पर्षद कार्यालय पर नप अध्यक्ष विकास तिवारी ने ध्वजारोहण किया,सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ मीना तिवारी ने ध्वजारोहण किया।जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण के साथ जश्ने ए आजादी मनाया जाएगा।
मुबारक अली की रिपोर्ट

Post a Comment