Header Ads

अज्ञात युवती का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस, नहीं हो सकी पहचान..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।कर्णपुरा गांव के समीप से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक 18 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद की है.पुलिस ने शव को कब्जे में कर शिनाख्त कराने में जुट गई है. लेकिन अभी तक यूवती के शव का शिनाख्त नहीं हो सका है हत्या कर शव फेके जाने की आशंका। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कर्णपूरा गांव के ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे. उसी दौरान देखा कि सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश करने लगी. लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में कर थाने लाई।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक 18 वर्षीय अज्ञात युवती का शव कर्णपूरा गांव के समीप से बरामद किया गया है शव की शिनाख्त कराई जा रही है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments