अखलासपुर के खिलाडियों ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: प्रखंड क्षेत्र के भेकास गांव स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रीमियर लीग भेकास के सौजन्य से बीते 8 दिनों से आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला बुधवार को अखलासपुर बनाम भेकास के बीच खेला गया. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भेकास की टीम ने निर्धारित 10 ओवर की खेल में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखलासपुर की टीम ने बिना विकेट खोए सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.इस दौरान दिलशाद व जेपी की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कुल 87 रन बनाए. इस तरह फाइनल मुकाबले को अखलासपुर ने 10 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के दिलशाद को मिला.
जिन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली।वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उपविजेता टीम के मिट्ठू को मिला जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए 95 रन ठोके और अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 10 विकेट चटकाने में सफलता अर्जित की।मुख्य अंपायर की भूमिका में राजा कुमार व विवेक कुमार ने सराहरीय भूमिका निभाई तथा बेहतरीन ढंग से वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकठी पंचायत के पूर्व मुखिया रंगलाल पासवान , बीडीसी अजय पासी,अधिवक्ता आजाद रंजन ,टुनटुन शर्मा व समाजसेवी हिमांचल पाण्डेय मौजूद रहे।कमिटी के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों का भव्य स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल का माला पहनाकर किया गया।मुख्य अतिथि जिला पार्षद विकास द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया।जिला पार्षद खेल के अंत तक बने रहे और विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।अपने संबोधन के जरिए जिला पार्षद द्वारा खिलाड़ियों में उत्साह भरा गया।साथ ही खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष मुकेश पासवान,सचिव विनायक कुमार,सूरज कुमार,नीतीश कुमार,संजीव नारायण समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment