पिरामल फाऊंडेशन व बाल विकास परियोजना द्वारा गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:बाल विकास परियोजना चांद के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ गूगल रीड अलॉन्ग ऐप, गोदभराई और अन्नप्राशन को केंद्र बिंदु बनाकर सेविकाओं के साथ सीडीपीओ सुरेंद्र मोहन गिलानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.बैठक में गिलानी जी के द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के ऊपर प्रकाश डाला गया.एवं सभी के आपसी सहयोग से नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए सूचकांकों को बेहतर करने के लिए सभी को उत्साहित किया गया.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 6 कार्यों को पुनः स्मरण कराते हुए(पूरक पोषण, प्री-स्कूल अनौपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं)के उपर पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अमलेश कुमार ने सभी सेविकाओं को उनमुखित कराया.वहीं प्रोग्राम लीडर राकेश राय एवं गांधी फेलो अविनाश के द्वारा सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को गूगल रीड अलॉन्ग ऐप के बारे में जागरूक किया गया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया.
जिसके बाद इसके प्रयोग हेतु सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को उनके एंड्रॉइड फोन में यह ऐप डाउनलोड कराया गया.शालापूर्व शिक्षा,बुनियादी शिक्षा अभियान से इसके संबंधों पर राकेश कुमार द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.गोदभराई एवं अन्नप्रासन पर विस्तार से चर्चा की गई जिसके अंतर्गत प्रसव पूर्व तैयारी, गृह भ्रमण, टीकाकरण, स्तनपान, पोषण एवं टेक होम राशन पर चर्चा की गई.
इस कार्यक्रम में सीडीपीओ चांद सुरेंद्र मोहन गिलानी,
पीरामल फॉउंडेशन से प्रोग्राम लीडर राकेश राय,अमलेश कुमार, अविनाश त्रिपाठी , बाल विकाश परियोजना से महिला पर्यवेक्षाका सरिता, शारदा , नागवंती व शाहिल सहित प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही.
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment