Header Ads

बच्चे के इलाज के लिए भभुआ आ रही महिला की हुई मौत..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
जिले के भभुआ चैनपुर पथ पर परैया गांव के समीप तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया.उक्त वाहन पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान  चैनपुर थाना क्षेत्र के असराढ़ी गांव निवासी शैलेश यादव की 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी बताई जाती है.

सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि  मृतक आरती अपने ससुराल से लोहरा गांव 4 दिन पूर्व में किसी काम से गई हुई थी.जबकि मंगलवार को अपने 1 साल के बच्चे को इलाज कराने के लिए भभुआ आ रही थी.तभी परैया गांव के पास तेज रफ्तार रिक्शा के होने से ई रिक्शा पलट गया. जहां महिला अपने बच्चे के साथ रिक्शा से निचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई.

जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया.जहां इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है.

भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 



No comments