Header Ads

सुप्रीम कोर्ट में होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन..


कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त आदेश द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आयोजित विशेष लोक अदालत जो दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.


जो भी पक्षकार जिनका वाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में लंबित है तथा अपने वाद का निष्पादन विशेष लोक अदालत के माध्यम से करना चाहते हैं.उनसे अनुरोध किया गया है कि वे व्यवहार न्यायालय कैमूर भभुआ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.इसके लिए इच्छुक पक्षकार एवं अधिवक्तागण के लिए टेलीफोन नंबर 06189-295615 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।/.

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक पहल से आमजन को भी लाभ लेना चाहिए.जिनका भी मामला भारत के सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है वे विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने मामले को निपटारा करवा सकते हैं.

भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट



No comments