2025 की चुनावी लड़ाई भ्रष्टाचारीयों से है,इस बार पूर्ण बहुमत से बिहार में बनेगा एनडीए की सरकार:अश्वनी चौबे
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: कैमूर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भभुआ के सर्किट हाऊस में मीडिया के साथ प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा 2025 में पूर्ण बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। यहां शाहाबाद से मेरा पुराना लगाव है और यहां भी भाजपा के कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा को लेकर तैयारी कर रहे हैं,जो नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों को योजना से रूबरू कराकर उनको लाभ देने का काम कर रही हैं.
इसलिए आने वाले विधानसभा को लेकर तैयारी हो रहा है जो बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने वाली है.उन्होने कहा कि मैं आज कैमूर में नमन यात्रा के दौरान आया हूं. जो की यहां के लोगों से रूबरू होकर उनका हाल जान सकूं और उनको प्रधानमंत्री द्वारा दिया जा रहा सभी योजनाओं का जायजा लेकर उनको योजनाओं के बारे में जानकारी दूंगा, ताकी देश के जानता के लिए जो योजनाएं हमारी सरकार चला रही है उनका वह लाभ ले सकें.
अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर निशाना चाहते हुए कहा कि इस बार 2025 की लड़ाई हमारी भ्रष्टाचार से है बेरोजगार से है.इसके बाद उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके द्वारा हमारे संविधान का हत्या किया गया है, और जानता को बरगलाने का काम किया गया है, इसको देखते हुए हमारी भाजपा पार्टी एनडीए के साथ मजबूत बनेगा और इस बार बिहार में 243 सीटों पर जीत कर एनडीए की सरकार बनेगा.
Post a Comment