बिहार में सरकार का इकबाल हुआ खत्म:अनिल कुमार
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: बुधवार को शहर के लिच्छवी भवन में कैडर कैंप सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई.कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार और मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघांकर एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो मौजूद थे.
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अनिल कुमार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर की.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छोटे लाल एवं संचालन सुग्रीव प्रसाद गुप्ता ने किया,इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा की मौजूदा राज्य एवं केन्द्र की सरकार के द्वारा दलित समाज के वर्गीकरण की बात की जा रही है. यह आरक्षण को तोड़ने की बात नही है,यह संविधान को तोड़ने की बात की जा रही है.
आज जो बिहार के साथ - साथ पूरे देश में दलितों के साथ जो घटनाएं घटी है और दलितों के आरक्षण पर जो सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा चोट दी गई है उसको एक मात्र नेता बहन मायावती जी ने पुरजोर विरोध किया है,
उन्होंने कहा समाज के वर्गीकरण पर प्रधानमंत्री का बयान आना और कोर्ट के द्वारा उसपर संज्ञान लेना यह संविधान पर बहुत बड़ा चोट है.बहुजन समाज पार्टी संविधान से चलने वाली पार्टी है.और पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संविधान को बचाने और संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार हो रहे है और पूरे प्रदेश के हर जिले में संगठन को मजबूत करने में लगे है,इसी क्रम में आज कैमूर जिला के चारो विधानसभा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है.
बिहार में हो रही घटनाओं पर अनिल कुमार ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी है. और यहां आए दिन लूट, हत्या, बलत्कार जैसी घटनाएं हो रही है.और कहीं भी इस पर त्वरित कारवाई नही हो रही है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से जेडीयू को अपने अंदर करना चाहती है. और इसी खेल का दंश बिहार की आम आवाम झेल रही है,
पत्रकारों द्वारा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे सवाल पर अनिल कुमार ने कहा की लोकसभा चुनाव की तरह हीं विधानसभा चुनाव में भी बिहार में बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा की मान्यवर कांशीराम साहब बिहार में सर्वप्रथम इसी धरती पर आए थे. बहुजन समाज पार्टी कैमूर के चारो विधानसभा पर चुनाव जीतकर बहन मायावती की झोली में डालेगी और यही मान्यवर काशीराम साहब की कैमूर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी, 2025 कैमूर के लिए अच्छा होगा, आज तक जो उद्योग धंधे, पर्यटन और विकास के नाम पर कैमूर के साथ छलावा हुआ है इस सब में हमारा कैमूर उच्चतम पैदा पर होगा.
बैठक को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघांकर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, सुनेश कुमार (मुख्य सेक्टर इंचार्ज), संतोष कुमार (पूर्व प्रत्याशी, सासाराम लोकसभा), सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव (प्रत्याशी, रामगढ़ विधानसभा) बलिराम प्रसाद, अरुण कुमार, मानकी देवी, विकास पटेल उर्फ लल्लू पटेल, राम एकबाल राम, विश्वंभरनाथ यादव, ओमप्रकाश पांडेय, दीपक पटेल, राजा खां, सत्येंद्र पटेल, संतोष बिंद इत्यादि ने भी संबोधित किया.
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment