स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश..
![]() |
बैठक के दौरान निर्देश देते डीएम सावन कुमार |
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:गुरुवार को समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम सावन कुमार के द्वारा समीक्षात्मक बैठक किया गया.उक्त बैठक के दौरान डीएम के द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया.बैठक में जिला विकास उपायुक्त, एसडीएम,डीसीएलआर, डीएसआर, जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी जिला विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों, संगीतज्ञों, शांति समिति के उत्कृष्ट करने वाले सदस्यों, दुर्घटना में सहयोग करने वाले व्यक्तियों, सराहनीय काम करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों, कलाकारों, नर्तक/नर्तकियों, गुड्स सेमेटेरियन आदि को सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में बताया गया कि स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी प्रातः 6:30 बजे समाहरणालय, कैमूर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए जगजीवन स्टेडियम पर समाप्त होगा. प्रभात फेरी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि सभी विद्यालय अपने -अपने प्रभात फेरी के दौरान शिक्षक उचित संख्या में साथ में रहें, ताकि छोटे-छोटे बच्चों को सड़क पर परेशानी न हो। इस दौरान विद्यालय संबंधित थाना को भी सूचित कर दें.
गत वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 532 महादलित टोलों में ध्वजारोहण किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन अपराह्न 4:00 बजे शहर के जगजीवन स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. संध्या 6:00 बजे से 9:30 बजे रात्रि तक लिच्छवी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे.
जिला पदाधिकारी ने स्टेडियम की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए.
Post a Comment