‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
![]() |
हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते डीएम सावन कुमार व अन्य पदाधिकारी |
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:डीएम सावन कुमार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया. इस रथ पर डिजिटल स्क्रीन लगा हुआ है. जिसपर अभियान से संबंधित आडियो -विजुअल कार्यक्रम लगातार चलते रहते हैं.डीएम सावन कुमार ने कहा कि इस रथ का मुख्य उद्देश्य 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' योजना के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के माध्यम से लोगों को जागरूक कर देश में लैंगिक अनुपात में अंतर को समाप्त करना.महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना, बालिकाओं की शिक्षा और भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को ध्यान मे रखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना,
बालिका समृद्धि योजना,
धनलक्ष्मी योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चलाई जा रही है.
इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को प्रोत्साहन दिया जाता है. इसके लिए उन्हें ₹50,000 तक की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है.ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने पर बालिकाओं को यह आर्थिक सहायता राशि मिलती है.राज्य की लगभग 1.5 करोड़ पढ़ने वाली बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा रही है. इन सभी योजनाओं का प्रचार -प्रसार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रथ के माध्यम से आम जनता के बीच किया जा रहा है.डिजिटल स्क्रीन पर बालिकाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री के संदेश को भी प्रसारित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने,उन्हें शिक्षित बनाने तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मुख्यमंत्री जी के सार्थक प्रयास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह रथ रवाना किया गया है.यह रथ जिले के सभी 11 प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी गांवों में घूम-घूम कर महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराएगी.
इस अवसर पर विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
Post a Comment