Header Ads

कैमूर में 48 घंटे के भीतर दूसरी हत्या! युवक का शव फंदे से लटकता मिला, परिजनों ने दो लोगों पर लगाया आरोप..


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ
: जिले में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 48 घंटे के भीतर फिर से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहां गांव का है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों के बीच मातमी माहौल छा गया है।

मृतक की पहचान डीहां गांव निवासी सूरज कुमार (18 वर्ष) पुत्र जितेंद्र गोंड के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गांव के लोगों ने सूचना दी कि सूरज का शव ठाकुर साह के भूसा वाले घर में फंदे से लटका हुआ है। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा फंदे पर लटका हुआ है। इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस मामले में मृतक के पिता जितेंद्र गोंड ने गांव के ही किशन बिंद और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन लोगों ने पहले से धमकी दी थी और शक है कि इन्हीं लोगों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि रविवार को भी अधौरा प्रखंड के लोहरा थाना क्षेत्र में हरभजन कुमार (22 वर्ष) की हत्या कर अपराधियों ने पेड़ से लटका दिया था। उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

चैनपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 








No comments