Header Ads

कैमूर की हर पंचायत में बनेगा ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप’, अब नहीं होगी शादी-विवाह में जगह की कमी


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत कैमूर जिले के हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने सभी पंचायतों के मुखिया और सचिवों के साथ बैठक कर योजना की विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में एक कन्या विवाह मंडप बनाया जाएगा, जहां गांव और पंचायत स्तर पर शादी-विवाह सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। प्रत्येक भवन के निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी।

योजना के सुचारु संचालन को लेकर बैठक में मुखिया और सचिवों से कहा गया कि पंचायत स्तर पर 220 फीट लंबाई और 110 फीट चौड़ाई की जमीन उपलब्ध कराई जाए। जमीन उपलब्ध होते ही उसकी सूची जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। आदेश पारित होने और राशि आवंटित होने के बाद मंडप का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि अगर सरकार द्वारा आवंटन की गई राशि समय पर मिल जाती है, तो 9 महीने के भीतर सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण जनता के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। अब तक कई गांवों में शादी-विवाह या सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए उचित जगह नहीं होती थी। लेकिन इस विवाह मंडप के बनने के बाद लोगों को एक स्थायी और सुलभ स्थान उपलब्ध होगा, जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों को सुविधा मिलेगी।

यह भवन न केवल शादी-विवाह के लिए उपयोगी होगा, बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और पंचायत स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी कारगर सिद्ध होगा।
- भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 







No comments