Header Ads

वीडियो:भेड़ चोरी कर बनते थे अमीर, कैमूर पुलिस ने पकड़ा गैंग, जंगल से 58 भेड़ बरामद..


कैमूर टॉप न्यूज,
दुर्गावती:
पुलिस ने रविवार को भेड़ चोरी कांड का खुलासा करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पिता–पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ के पहाड़ी जंगलों से चोरी गई 58 भेड़ों को बरामद कर लिया है। यह गिरोह लंबे समय से सीमावर्ती इलाकों में भेड़ चोरी कर उन्हें बेचकर मोटी रकम कमाता था।

गिरफ्तार आरोपियों में अलकार खान उर्फ घरैया, फिलिंम खान उर्फ पुईया, आजान खान और उनके पिता अंकश खान शामिल हैं। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के थाना कोन अंतर्गत ग्राम रोरवा, टोला पुरानपानी वार्ड संख्या–12 के रहने वाले बताए जाते हैं।
वीडियो:

मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 30 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गावती थाना कांड संख्या 135/25 में चोरी गई भेड़ें छत्तीसगढ़ के जंगलों में छुपाई गई हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जंगल में छुपाकर रखी गई 58 भेड़ों को बरामद कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इन पर कैमूर जिले के अधौरा और चैनपुर थाने में दर्ज मामलों के अलावा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला थाना रघुनाथनगर, उत्तर प्रदेश तथा गढ़वा और मिर्जापुर जिले के विभिन्न थानों में भी मामले दर्ज हैं। यह गिरोह पेशेवर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और सीमावर्ती जिलों में सक्रिय था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर सक्रिय चोरी गिरोहों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

- दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली की रिपोर्ट 
वीडियो







No comments