Header Ads

वीडियो:सुअरा नदी किनारे जुआ-शराब का भंडाफोड़, 6 जुआरी गिरफ्तार, एसडीपीओ बोले – अपराध पर होगी कड़ी कार्रवाई


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
शहर में कैमूर पुलिस ने पटेल कॉलेज के पीछे सुअरा नदी किनारे चल रहे अवैध जुआ-शराब का भंडाफोड़ कर बड़ी कार्यवाही की है। गुप्त सूचना मिलने पर थाना भभुआ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां 15-20 लोग गोल घेरा बनाकर शराब पीते हुए ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। पुलिस के देखे जाने पर वे सभी भागने लगे, जिन्हें बल के सहयोग से घेरकर गिरफ्तार किया गया।
वीडियो:

पकड़े गए आरोपियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं

1. आकाश कुमार

2. बेचू कुमार

3. अभय कुमार 

4. सुरज कुमार

5. राहुल कुमार

6. रामानंद सिंह

मौके से कुल 7 अवैध मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें यमाहा, स्पलेंडर, अपाची, पल्सर और स्कूटी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ₹20,500 नगद, 04 मोबाइल फोन और जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश की पत्तियां भी जब्त की गईं।

भभुआ एसडीपीओ ने कहा, “हम अवैध जुआ और शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रहे हैं। ऐसे अपराधी समाज में अराजकता फैलाते हैं। हमारे निर्देशानुसार सभी आरोपीयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी गतिविधि को अंजाम न दे सके। आम जनता से भी अपील है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना हमें तुरंत दें। हम आपके सहयोग से अपराधमुक्त समाज की दिशा में कार्यरत हैं।”

इस कार्रवाई से इलाके में सख्त संदेश गया है कि पुलिस अपराधियों को बख्शेगी नहीं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि कैमूर जिले से अवैध गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

वीडियो:






No comments