भभुआ में दर्दनाक हादसा: श्राद्धकर्म से लौटते वक्त केवां नहर में गिरी बाइक, नगर परिषद कर्मी की मौत, बेटा बाल-बाल बचा..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ-चैनपुर मुख्य पथ पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। केवां नहर के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक नहर में गिर गई, जिससे बाइक सवार भभुआ नगर परिषद के सफाईकर्मी की मौत हो गई। हादसे में सफाईकर्मी का बेटा और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गए।
मृतक की पहचान भभुआ नगर परिषद वार्ड नंबर 7 निवासी मुन्ना राम के 35 वर्षीय पुत्र सन्नी राम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सन्नी राम अपने बेटे और एक साथी के साथ बाइक से अपने मामा के गांव चैनपुर श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। देर रात वे तीनों वहां से वापस भभुआ लौट रहे थे। इसी दौरान भभुआ-चैनपुर मार्ग पर स्थित केवां नहर के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी।
हादसे के दौरान सन्नी का बेटा और उसके साथ रहा व्यक्ति किसी तरह तैरकर नहर से बाहर निकल आए, लेकिन सन्नी राम बाहर नहीं निकल सके। नहर के तेज बहाव में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए कैमूर सदर अस्पताल भेज दिया। इधर हादसे की खबर जैसे ही भभुआ नगर पहुंची, मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजन और मोहल्ले के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। नगर परिषद के कर्मियों ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से मृतक परिवार को सहायता देने की मांग की है।
रिपोर्ट: मुबारक अली



Post a Comment