भभुआ में बसपा प्रत्याशी लल्लू पटेल का बड़ा ऐलान — 17 अक्टूबर को नामांकन, जगजीवन मैदान में होगी विशाल जनसभा
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:सोमवार को भभुआ में बसपा के प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर, शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद भभुआ के जगजीवन मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और स्टेट प्रभारी लालजी मेघांकर सहित हजारों समर्थक शामिल होंगे।
लल्लू पटेल ने कहा कि बसपा हमेशा से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और संविधान के सिद्धांतों का पालन करती रही है। पार्टी गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें विकास योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना और समाज में समानता स्थापित करना है।
उन्होंने दावा किया कि कैमूर हमेशा से बसपा का मजबूत गढ़ रहा है और इस बार पार्टी यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। पिछले छह वर्षों से वे संगठन से जुड़े हैं और लगातार बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दौरे में 31 पंचायतों और सभी वार्डों का भ्रमण किया है और जनता का अपार समर्थन हासिल किया है। लल्लू पटेल ने कहा कि लोग बदलाव के लिए तैयार हैं और जनता इस बार बसपा को मौका देगी।
भाजपा और अन्य दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो उनकी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार को खत्म करना और विकास योजनाओं को धरातल पर लागू करना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि भभुआ में बंद पड़े नल-जल योजनाओं को तुरंत चालू कराया जाएगा और भ्रष्टाचार में लिप्त लोग उनके विधायक बनने के बाद भभुआ छोड़ देंगे।
पटेल ने यह भी कहा कि वे हमेशा जनता के सुख-दुख में शामिल रहे हैं और भविष्य में भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार बसपा को समर्थन दें और परिवर्तन की राजनीति को बल दें। उनका मानना है कि इस जनसभा और नामांकन के बाद भभुआ में राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल जाएगा और पार्टी का मजबूत जनाधार चुनाव में जीत दिलाएगा।
लल्लू पटेल की इस घोषणा से भभुआ में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थक अब तैयारियों में जुट गए हैं।
रिपोर्ट: मुबारक अली



Post a Comment