दुर्गावती पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एनएच-19 पर कार से 153 लीटर देसी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार – इलाके में मचा हड़कंप!
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती :जिले की दुर्गावती थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एनएच-19 पर कर्णपुरा पिपरा मोड़ के समीप एक कार से 153 लीटर ब्ल्यू लाइम देसी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पंडरी गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक कार में भारी मात्रा में शराब भरकर मोहनियां की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और कर्णपुरा पिपरा मोड़ के पास एनएच-19 पर विशेष वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। थोड़ी ही देर में यूपी की ओर से आ रही एक सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर से 153 लीटर ब्ल्यू लाइम देसी शराब के पैकेट बरामद हुए।
मौके पर ही पुलिस ने कार चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब यूपी के इलाके से लेकर मोहनियां की तरफ डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने शराब, कार और आरोपी को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस शराब तस्करी गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है और किसी भी हाल में शराब की अवैध तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके में लगातार छापेमारी चल रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।
रिपोर्ट:मुबारक अली



Post a Comment