एनएच-19 पर पुलिस की सटीक कार्रवाई! दहियांव के पास कंटेनर से बरामद हुई शराब की खेप..
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, कंटेनर से 3105 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, हरियाणा निवासी चालक गिरफ्तार
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती: एनएच-19 पर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियांव गांव के समीप एक कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से हरियाणा निवासी तस्कर रईस खान को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि यह शराब की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिहार लाई जा रही थी।
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दुर्गावती थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कंटेनर में छिपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब यूपी से बिहार लाई जा रही है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दुर्गावती पुलिस टीम सहित विशेष दल का गठन किया गया। टीम ने एनएच-19 पर दहियांव गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान यूपी की दिशा से आ रहा कंटेनर (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-33 GB-7817) संदिग्ध प्रतीत हुआ। जांच के दौरान कंटेनर के अंदर से कुल 349 कार्टून यानी लगभग 3105 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब में शामिल हैं —
1. McDowell’s No.1 – 49 कार्टून
2. McDowell’s No.1 – 100 कार्टून
3. McDowell’s No.1 – 50 कार्टून
4. Imperial Blue – 50 कार्टून
5. Imperial Blue – 50 कार्टून
6. Imperial Blue – 50 कार्टून
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालक रईस खान हरियाणा राज्य का निवासी है। उससे पूछताछ जारी है ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। उन्होंने कहा कि शराबबंदी वाले राज्य बिहार में इस तरह की तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छापेमारी टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, पु०अ०नि० संजय कुमार यादव (FST पुलिस पदाधिकारी), पु०अ०नि० विजेन्द्र राम, पु०अ०नि० कृष्ण कुमार पंडित, पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार, पु०नि० विपिन बिहारी पांडेय (CAPF G/154 प्रभारी), हव० चालक धर्मजीत कुमार, सि० 633 दीपक कुमार एवं सि० 545 राजा बाबू शामिल रहे।
कैमूर पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट : मुबारक अली




Post a Comment