Header Ads

चुनाव से पहले बॉर्डर सील करने का निर्देश, कैमूर डीएम ने दिए कड़े आदेश..


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कैमूर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बक्सर, रोहतास, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान सीमावर्ती जिलों से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि इस अवधि में शराब, नकदी और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में वृद्धि होती है, जिस पर सख्ती से अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। डीएम ने सभी सीमावर्ती चेकपोस्टों पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि कर्मनाशा नदी के रास्ते भी तस्करी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए नदी मार्ग पर भी सघन निगरानी रखी जाए। सभी सीमावर्ती जिलों की सीमा पर स्थापित एसएसटी चेकपोस्ट को पूरी तरह सक्रिय करने और जांच कार्य को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस से पहले सभी सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। साथ ही अधौरा, चैनपुर, नुआंव, दुर्गावती, चांद, भगवानपुर और अन्य सीमावर्ती प्रखंडों में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सघन गश्ती अभियान चलाने का आदेश दिया गया।

भभुआ और मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर नियमित जांच अभियान चलाएं और रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कैमूर, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अधीक्षक मद्य निषेध, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।







No comments