कैमूर में ईवीएम-वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन सम्पन्न, सभी राजनीतिक दल रहे उपस्थित
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ :मुंडेश्वरी सभागार में ईवीएम और वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर ने सभा कक्ष में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाते हुए बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन में बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों को विधानसभा वार यादृच्छिक रूप से अलग किया जाता है। इसके बाद मशीनों को ईवीएम वेयरहाउस में भौतिक रूप से पृथक किया जाएगा और ईएमएस के माध्यम से स्कैनिंग कर संबंधित विधानसभा के लिए डिस्पैच सेंटर पर भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा स्तर पर द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा, जिसमें मशीनों का बुथवार पृथक्करण किया जाएगा और तत्पश्चात कमिशनिंग का कार्य संपन्न होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को आश्वस्त किया कि ईवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की पूरी जानकारी उन्हें प्रदान की जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त, कैमूर, ईवीएम सेल के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के संतोष खरवार, आम आदमी पार्टी के अरविंद कुमार, बहुजन समाज पार्टी के संतोष कुमार, भाकपा (माले) लिबरेशन के मोरध्वज सिंह, जनता दल यूनाइटेड के शाहनवाज हुसैन, रालोजपा के अजीत चौरसिया, राष्ट्रीय जनता दल के बनारसी सिंह यादव, सीपीआई मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट के भीम सिंह सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। इस रेंडमाइजेशन के साथ ही विधानसभा स्तर पर चुनावी तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम और पूरा हो गया है।



Post a Comment