कैमूर में प्रचार सामग्री पर होगी सख्त निगरानी — बिना अनुमति प्रचार पर होगी कार्रवाई, निर्वाचन अधिकारी ने दी चेतावनी
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय कैमूर के मुंडेश्वरी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रचार-प्रसार से संबंधित सामग्रियों की जांच, प्रमाणन और निगरानी व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा जारी किए जाने वाले पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, ऑडियो-वीडियो क्लिप या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को जांच और अनुमोदन के बाद ही प्रचार-प्रसार के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। समिति द्वारा प्रचार सामग्री का मूल्यांकन कर यह तय किया जाएगा कि वह चुनाव आचार संहिता के अनुरूप है या नहीं।
उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया के तहत दैनिक, साप्ताहिक और मासिक अखबारों, पत्रिकाओं, पम्पलेट और पोस्टरों की प्रतिदिन जांच की जाएगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टीवी चैनलों, रेडियो, एसएमएस और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली राजनीतिक खबरों व विज्ञापनों का भी अनुश्रवण किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त सभी रिकार्डिंग, सीडी और डीवीडी को संरक्षित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे निर्वाची पदाधिकारी और व्यय प्रेक्षक को भेजा जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साफ कहा कि बिना अनुमति या प्रत्याशी की सहमति के किसी राजनीतिक विज्ञापन या प्रचार सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण करने पर प्रकाशक या प्रसारक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे किसी भी प्रचार सामग्री में यदि मुद्रक या प्रकाशक का नाम और पता नहीं पाया गया तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिया गया कि वे प्रचार-प्रसार के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। निर्वाचन समिति को अपने कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने का दायित्व उप निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर को सौंपा गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त कैमूर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Post a Comment