नई गाड़ी आधे दाम में दिलाने का झांसा — कैमूर में संगठन पर ठगी का आरोप, जांच की उठी मांग
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:कैमूर जिले में सक्रिय एक तथाकथित राधास्वामी संगठन पर गंभीर ठगी के आरोप लग रहे हैं। संगठन का दावा है कि वह नई गाड़ियों की खरीद पर 40 से 70 प्रतिशत तक की छूट दिलाता है, लेकिन इसी लालच में जिले के हजारों लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को यह कहा गया कि अगर वे एजेंसी से गाड़ी न लेकर संगठन द्वारा चयनित एजेंसी से खरीदते हैं, तो गाड़ी के मूल्य में भारी छूट दी जाएगी। इस लालच में कई उपभोक्ताओं ने दोपहिया, चारपहिया और यहां तक कि आठपहिया वाहन तक खरीद लिए। लेकिन हकीकत यह निकली कि संगठन गाड़ी के आधे दाम उपभोक्ता से पहले ही वसूल लेता है और फिर लोन उपभोक्ता के नाम पर करवा देता है।
इससे भविष्य में ग्राहकों के ठगे जाने की आशंका गहराती जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि संगठन अपना कार्यालय बंद कर दे तो पूरा लोन चुकाने की जिम्मेदारी उनके सिर पर आ जाएगी, जिससे वे आर्थिक रूप से बर्बाद हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, इस संगठन का कार्यालय पहले भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर में था, फिर पूरब स्टैंड के पास खोला गया और अब कुदरा में इसका
कैमूर ब्यूरो के साथ भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment