Header Ads

आसमान से आफत, धरती पर बाढ़! कैमूर-चंदौली की नदियां उफान पर, गांवों में घुसा पानी — प्रशासन अलर्ट पर


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
कैमूर और चंदौली जिले के पहाड़ी इलाकों में पिछले चौबीस घंटे से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। भारी वर्षा के कारण नदियां और बांध उफान पर हैं। शनिवार से ही कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मूसाखाड़ बांध का जलस्तर अचानक बढ़ने पर प्रशासन की ओर से कर्मनाशा सिस्टम में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। इसके बाद लतीफशाह बियर से पानी ओवरफ्लो होकर कर्मनाशा नदी में गिरने लगा, जिससे नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।

लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण नदी के आसपास के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। नुआंव के पास दुर्गावती–ककरैत पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क बाधित हो गया है। सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज है कि राहगीरों को पार करना मुश्किल हो रहा है। कई ग्रामीण अपने घरों में फंसे हुए हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मूसाखाड़ का पानी लतीफशाह बियर में पहुंचता है और वहां से कर्मनाशा नदी में गिरता है। लेकिन लगातार बारिश के कारण बांध लबालब भर चुके हैं और अब ऊपर से पानी बहने लगा है। इससे नदी के निचले हिस्सों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। खेतों में खड़ी धान और सब्जियों की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है।


उधर, दुर्गावती नदी का जलस्तर भी खतरनाक रूप से बढ़ गया है। नदी का पानी दुर्गावती बाजार के दक्षिणी हिस्से में स्थित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर तक पहुंच गया है। स्कूल परिसर में पानी भरने से वहां की स्थिति चिंताजनक हो गई है। स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि हालात पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्य की तैयारी में जुटे हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक कैमूर और आस-पास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लगातार हो रही बारिश और बढ़ते नदी के जलस्तर से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से तत्काल राहत व सहायता की मांग कर रहे हैं ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।

रिपोर्ट: मुबारक अली 






No comments