Header Ads

विधायक सुधाकर सिंह ने किया 15.41 करोड़ की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास,ग्रामीणों में खुशी

15 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च होंगे दुर्गावती रामगढ़ नुआंव प्रखंड में कुल 15 सड़कों का शिलान्यास रविवार को रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक किया गया.इधर सड़को का शिलान्यास होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में खास खुशी देखी गई.

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत दुर्गावती व रामगढ़ नुआंव प्रखंड में रविवार को पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह ने 15 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास किया गया.इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.सड़कों का शिलान्यास के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है.

क्षेत्रों में बनाने वाली सड़कों में सहुका कुशवाहा तालाब से अशोक कुमार के राईस मिल तक,महुअर जन्दाहां आरडब्ल्यूडी पथ से कुशवाहा टोला तक ,धनेछा आरडब्ल्यूडी पथ से राजपुत टोला तक,विश्वकर्मा कैनाल से सहुका डेरा मजार तक ,छाँव पथ से छाँव राजपुत टोला तक ,सोहपुर पथ से भेरिया राजपुत टोला तक ,महुअर शिव मंदिर से राजेश कुशवाहा के पोल्ट्री फार्म तक ,एनएच दो से छज्जपुर से यादव टोला तक दुर्गावती आरडब्ल्यूडी पथ से हरिजन टोला तक,रूईया पथ से इसीपुर दलित बस्ती तक माधोपुर टी O5 दलित टोला धन्नीपुर तक रूईया पथ से खामीदौरा हरिजन बस्ती तक हाटा-दुर्गावती रोड से धनिहारी यादव टोल तक,इसरी आरडब्ल्यूडी पथ से सरियाँव पासवान टोला तक,चेहरियाँ बाजार से सेमरा मुस्लिम टोला तक शामिल है.इन सड़कों के निर्माण कार्य पर करीब 15 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च होंगे दुर्गावती रामगढ़ नुआंव प्रखंड में कुल 15 सड़कों का शिलान्यास रविवार को रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक किया गया इधर सड़को का शिलान्यास होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में खाशा खुशी देखी गई.

रिपोर्ट : मुबारक अली 



No comments