Big Bareking: Kaimur Tap News: दुर्गावती में कुल्हङीया के पास पुलिस को मिला एक व्यक्ति का शव बरामद,मची सनसनी
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: कैमुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र से कुल्डड़िया के आसपास शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शुक्रवार की सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हङीया स्थित मां कुलेश्वरी लाइन होटल के पीछे सिवान में शव पड़े होने की सूचना इलाके में जैसे ही मालूम हुआ वैसे ही लोग देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई .मृतक की पहचान रविंद्र चौबे निवासी भेड़िया गांव के तौर पर हुई है.इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या घटनास्थल पर पहुंच गए सूचना मिलने पर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र चौबे भेड़िया गांव थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जाता है रविंद्र चौबे गल्ला व्यवसाई के एक बड़े व्यवसाई थे.
लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी कि आखिर में यह मौत कैसे हुआ यह किसी को जानकारी नहीं हो पा रहा था वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी लोगों के मुंह से तरह-तरह के बातें निकल रही थी.मगर किसी को भी मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल सका पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई थी शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने इंतजार कर रही है किन कारणों से मौत हुई है स्पष्ट नहीं हो पा रहा था.
समाचार लिखे जाने तक गल्ला व्यवसाई की कैसे मौत हुई यह पता नहीं लग पाया था .थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से मुबारक अली की रिपोर्ट




Post a Comment