Kaimur Tap News: पुलिस ने दूसरे दिन भी चोरी की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की
# पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ आरोपित हुआ फरार.
# पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी व अन्य वारदातों को देखते हुए पुलिस मिशन के रूप में कर रही कार्य.
# अपराध करने वाले लोग पुलिस के नजरों से कभी नहीं बच सकेंगे.
# थानाध्यक्ष (इंस्पेक्टर )ने अपने दो दिनों के अंदर प्रभार ग्रहण के दौरान तीन कांडो का त्वरित किया खुलासा.
# थानाध्यक्ष(इंस्पेक्टर) ने कहा की अपराधी किसी भी हालत बख्से नहीं जाएंगे.
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: स्थानीय पुलिस को लगातार सफलता हाथ लगनी शुरू हो गयी है.पुलिस ने गुरुवार को भी एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर दोहरी धमाका की है.जो क्षेत्र वासियों के लिए काफी ही खुशी की बात है.गश्ती के दौरान निकले पुलिस को देखते ही आरोपित अपाची मोटरसाइकिल को छोड़ वहां से फरार हो गया.थानाध्यक्ष (इंस्पेक्टर)नेयाज अहमद के निर्देश पर क्षेत्रों में रूटीन के मुताबिक लगातार गश्ती अभियान को गति दिया जा रहा है.जिसमें सब इंस्पेक्ट बिनय कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बलों की भूमिका सर्वपरि रही है.
बरामद हुई मोटरसाइकिल थानाकाण्ड संख्या 29/19 के तहत चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.पुलिस ने नुआंव जाने वाले रास्ते से अपाची मोटरसाइकिल को बरामद की है.यह अपाची मोटरसाइकिल बजरंगी शुक्ला की बताई जाती है.जो पिछले दिनों रोहिया के आसपास से चोरी हो गयी थी.गौरतलब है,की पुलिस ने अभी दो रोज पहले महुवर जंगल छेरा वाले जगह से एक हीरो होंडा फैसन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की हुई थी.
इसमें गश्ती के दौरान निकले पुलिस को देखते ही आरोपित मोटरसाइकिल में चाबी छोड़ वहां से नौ दो ग्यारह हो गया था.पुलिस ने उसी दिन नशा खुरानी गिरोह के एक सदस्य को भी पकड़ जेल भेजी हुई थी.गिरफ्तार आरोपित बक्सर जिले के आदित्य कुमार राय शामिल था.जो पिछले दिनों सूर्यपूरा पुल के समीप चालक व सचालक को नशा खिलाकर उसकी ब्लोरो लूट लिया था.
वही पुलिस रामगढ़ बाजार में अभी हॉल में हुई आभूषण दुकान की चोरी मामले में कई एंगल से जांच कर रही है.ताकि इसे भी जल्द खुलासा किया जा सके.फिलहाल इस चोरी मामले में पुलिस कुछ भी बताने से पहरेज कर रही है.मगर जिस तरह से पुलिस की कार्रवाई तेज होती दिख रही है.इससे अब
यही अनुमान लगाया जा सकता है ,कि इस मामले को भी पुलिस बहुत जल्द खुलासा कर सकती है.पुलिस आभूषण चोरी मामले में मिशन के रूप में कार्य कर रही है.
इस संबंध में नए थानाध्यक्ष(इंस्पेक्टर)नेयाज अहमद ने बताया कि दूसरे दिन भी एक अभियान चलाकर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।पुलिस हर हालत में अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए तैयार है.अपराधी किसी भी हालत में नहीं बख्से जाएंगे.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए रामगढ़ से राजेश कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment