बेस्ट कलक्टर का अवार्ड कैमूर के डीएम डॉ. नवल किशोर के नाम
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर को देश के बेस्ट कलक्टर का अवार्ड मिलेगा.डीएम को यह अवार्ड इंडियन एक्सप्रेस एक्सिलेन्स इन गवर्नेंस के लिए दिया जाना है. इसके लिए दिल्ली में एक सेमिनार आयोजित की गई है. दो सालों में जिले के आम नागरिकों को सुविधापूर्वक प्रशासनिक सुविधाएं एवं आईटी के माध्यम से मुहैया कराने के लिए प्रदान की जा रही है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी कैमूर जिले में बीते कई माह से पदस्थापित हैं. सरकार के स्तर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध रहते हैं.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए अभिषेक राज की रिपोर्ट



Post a Comment