Header Ads

Kaimur Top News:आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान को अनिवार्य बनाने की जरुरत

कैमुर टॉप न्यूज़, कैमुर: आज आधुनिक युग में बिना कंप्यूटर ज्ञान के शिक्षा अधूरी मानी जा रही है.इस उद्देश्य से सरकार ने सरकारी विद्यालयों में भी कंप्यूटर शिक्षा छात्र-छात्राओं को देने की योजना बनाई.लेकिन जिले में यह योजना पूरी तरह फ्लाप है. क्योंकि जिले के जिन विद्यालयों में कंप्यूटर है उसमें शिक्षक नहीं हैं और जिस विद्यालय में शिक्षक हैं उसमें कंप्यूटर नहीं है.
अब सवाल उठता है कि कंप्यूटर की शिक्षा आखिर छात्र-छात्राएं कैसे लें.विवश होकर छात्र-छात्राएं निजी संस्थानों में पहुंच कर अधिक शुल्क देकर शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 32 स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध हैं. लेकिन इसमें मात्र एक जिला मुख्यालय भभुआ नगर में स्थित टाउन हाई स्कूल में शिक्षक हैं. लेकिन इस विद्यालय में कंप्यूटर ही नहीं है. ऐसा नहीं कि इस विद्यालय में कंप्यूटर नहीं उपलब्ध था। इस विद्यालय में जिले में सबसे पहले कंप्यूटर आया था.
 लेकिन कुछ दिनों बाद ही कंप्यूटर कक्ष में चोरी हो गई. इसके बाद भी इसमें कंप्यूटर था. लेकिन शार्ट सर्किट से अगलगी की घटना के बाद काफी नुकसान हुआ. इसके बाद टाउन हाई स्कूल परिसर में स्थित कंप्यूटर कक्ष खुला ही नहीं. जानकारी के अनुसार जिले के उत्क्रमित विद्यालय धनेछा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधौरा, उत्क्रमित विद्यालय जगरियां, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चैनपुर, आदर्श उच्च विद्यालय बढ़ुपर, उत्क्रमित विद्यालय कर्णपुरा, उत्क्रमित विद्यालय फखराबाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसहीं बसावन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुड़िया, अटल बिहारी उच्च विद्यालय भभुआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिताढ़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौहट्टा सहित कुल 32 स्कूल शामिल हैं.लेकिन इन विद्यालयों में सिर्फ कंप्यूटर है, शिक्षक नहीं. हालांकि टाउन हाई स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक द्वारा बच्चों को थ्यूरी पढ़ाई जाती है. लेकिन कंप्यूटर नहीं रहने से प्रैक्टिकल नहीं करा पाते.इस संबंध में पूछे जाने पर डीईओ कामेश्वर कामती ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली के लिए राज्य मुख्यालय को पत्र लिखा गया है.दिशा निर्देश प्राप्त होते ही शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.



No comments