Kaimur Top News: मगरमच्छों के सर्वे के लिए कैमूर पहुंची बंगलौर से टीम
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: जिले में मगरमच्छ का सर्वे तथा उसके संरक्षण की दिशा में प्लान के लिए बैंगलोर से दो सदस्यीय टीम कैमूर पहुंची. अशोक ट्रस्ट फार रिसर्च इन अकोलॉजी एंड इनवारमेंट की ओर से टीम में शोधकर्ता तरूण नायक तथा गिरीश वर्मा कैमूर पहुंचे.जहां टीम के सदस्यों द्वारा मगरमच्छों के बारे में सर्वे किया जाएगा.टीम से बातचीत के क्रम में सदस्य ने बताया कि वो जिले में दो सप्ताह लगभग क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. जिसमें दुर्गावती जलाशय, सुवरन नदी के कुछ जगह पर, कर्मनाशा नदी के कुछ जगहों पर, करकटगढ़ आदि जगहों पर टीम जाएगी.
जहां पर सर्वे करेगी कि उपरोक्त जगहों पर कितने मगरमच्छ हैं. टीम से बातचीत के क्रम में सदस्यों ने बताया कि सर्वे करने के लिए अलग अलग तकनीक है.जिससे मगरमच्छों का सर्वे किया जाएगा. बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया मगरमच्छ पानी के अंदर में सांस नहीं ले पाता है.सांस के लेने के लिए मगरमच्छ अक्सर ऊपर आते हैं.
ये भी एक तकनीक है.
दूसरी विधि यानी कि धूप लेने के लिए मगरमच्छ एक अच्छी जगह का चुनाव करते है.जहां वे पानी से बाहर आकर धूप का आनंद लेते है.उस समय में भी उसका काउंट किया जाता है.
हर मगरमच्छ के पूंछ पर एक अलग प्रकार का निशान होता है. उस विधि से काउंट किया जाता है. सदस्यों ने बताया कि वो सर्वे करने के बाद अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा.जिसके संरक्षण की कवायद हो सके. बातचीत के क्रम में बताया कि मगरमच्छ की संख्या में कैसे बढ़ाई जाए इसकी भी प्लान किया जाएगा.
शुक्रवार को सुवरन नदी तथा कर्मनाशा नदी में मगरमच्छ सर्वे के लिए टीम रवाना हुई. इसके लिए मोटर बोट का भी उपयोग किया जाएगा.सर्वे के लिए टीम एक सुरक्षित जगह पर रहकर आंकलन करेगी.उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा पूरी तरह से इक्जेक्ट नहीं होगा, बल्कि लगभग में होगा. मौके पर चैनपुर रेंजर अरूण कुमार, एससीएफ प्रतीक आनंद, मौजूद रहे.




Post a Comment